श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर में बसने वाले नागरिकों को आतंकियों की धमकी मिली है। आतंकी संगठनों (Terrorist Organization) की ओर से लोगों को डराने और धमकाने के वीडियो भी जारी किए जा रहे हैं। ताजा वीडियो कश्मीर टाइगर्स (Kashmir Tigers) नामक आतंकी संगठन का सामने आया है।
बता दें कि सरकार लगातार कश्मीर में लोगों को बसाने के लिए प्रयास कर रही है। वहीं, देशभर से कई नागरिक खासतौर से कश्मीरी पंडित कश्मीर जाना चाहते हैं, ऐसे में आतंकियों की यह धमकी को बहुत गंभीरता से लिया जा रहा है। संगठन ने साफतौर से कहा है कि जो भी कश्मीर में डोमिसाइल हासिल करेगा, हिंदू जमीन खरीदेगा, उसे मार दिया जाएगा।
edited by navin rangiyal