Terrorist leader Hafiz Saeeds threat to India: कुख्यात आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा के संस्था और वर्तमान में जमात उद दावा प्रमुख आतंकवादी सरगना हाफिज मोहम्मद सईद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसने कहा है कि भारत ने सिंधु नदी का पानी रोका तो दरिया मे खून बहेगा। हाफिज मुंबई के 26/11 हमले का भी मास्टरमाइंड है। उल्लेखनीय है कि भारत ने पाकिस्तान के साथ हुए सिंधु जल समझौते को निलंबित कर दिया है।
कौन है हाफिज सईद : हाफिज सईद कुख्यात आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा का संस्थापक है और वर्तमान जमात उद दावा नामक संस्था का प्रमुख है। 26/11 हमले का मास्टरमाइंड सईद भारत की मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल है। आतंवादियों को फंडिंग के मामले में हाफिज सईद को पाकिस्तान के जेल में भी बंद किया था। हालांकि उसे परोक्ष रूप से पाकिस्तान की सेना और सरकार का समर्थन हासिल है। भारत सरकार कई बार हाफिज सईद को प्रत्यर्पित करने के लिए पाकिस्तान सरकार से अनुरोध कर चुकी है।