कोरोना काल में IMA की पासिंग आउट परेड, देश को मिले 333 अफसर

शनिवार, 13 जून 2020 (15:30 IST)
नई दिल्ली। कोरोनावायरस महामारी के बीच शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड हई। सादगी के साथ आयोजित इस पासिंग आउट परेड में नए अधिकारियों के परिजन शामिल नहीं हो पाए।
 
इस परेड में देश-विदेश के कुल 423 कैडेट्स ने शिरकत की। इनमें 333 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थलसेना को मिले, जबकि अफगानिस्तान समेत नौ मित्र देशों के 90 सैन्य अधिकारी अपनी सेनाओं में शामिल होंगे।

परेड में सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे समेत कई सैन्य अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया।
 


आम तौर पर सेना में पासिंग आउट परेड के बाद अफसरों को 15-20 दिन की छुट्टी दी जाती है, जिससे वह अपने परिवार से मिल सकें। इसके बाद ड्यूटी पर भेजा जाता था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इस बार आईएमए से पास आउट हो रहे करीब 400 कैडेट को अफसर बनने के 24 घंटे के अंदर तैनाती दी जा रही है।
 
भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड में पहली बार पास आउट कैडेट्स के परिजन शामिल नहीं हो पाए। उन्हें अपने बच्चों के कंधे पर सितारे सजाने का मौका मिला भी नहीं मिल पाएगा।
 
कोरोना काल में भी देश को सीमा पर पड़ोसी देशों की चुनौती से जूझना पड़ा। पाकिस्तान सीमा पर लगातार गोलीबारी हो रही है। चीन के साथ भी एलएसी पर तनातनी का माहौल है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी