IMF भी बोला, भारत की आर्थिक वृद्धि उम्मीद से काफी कमजोर

शुक्रवार, 13 सितम्बर 2019 (10:46 IST)
वाशिंगटन। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने कहा कि कॉरपोरेट एवं पर्यावरणीय नियामक की अनिश्चितता एवं कुछ गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों की कमजोरियों के कारण भारत की आर्थिक वृद्धि उम्मीद से काफी कमजोर है।
 
IMF ने भले ही भारत की आर्थिक वृद्धि उम्मीद से कम हो लेकिन इसके बावजूद वह चीन से बहुत आगे है और विश्व की सबसे तेजी से विकास करने वाली बड़ी अर्थव्यस्था बना रहेगा।
 
आईएमएफ प्रवक्ता गेरी राइस ने कहा कि कॉरपोरेट एवं पर्यावरणीय नियामक की अनिश्चितता एवं कुछ गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों की कमजोरियों के कारण भारत में हालिया आर्थिक वृद्धि उम्मीद से काफी कमजोर है।
 
उल्लेखनीय है कि अप्रैल से से जून की तिमाही में भारत का विकास दर पिछले सात सालों में सबसे कम 5 फीसदी रही है जो कि पिछले साल में 8 फीसदी थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी