नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने कांग्रेस (Congress) के विधायक नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के पाकिस्तान में आचरण और बयानबाजी को लेकर आज उनकी कड़ी आलोचना की। पार्टी ने नेशनल हेराल्ड अखबार में राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से संबंधित टिप्पणी पर भी कांग्रेस को कठघरे में खड़ा किया है।
सोनिया गांधी और राहुल गांधी को पार्टी में अपने करीबी नेता के व्यवहार के बारे में निर्णय लेना चाहिए। उन्होंने पूछा कि सिद्धू को 14 करोड़ की आबादी वाले सिख समुदाय के बारे में बोलने का अधिकार किसने दिया है। यह दावा करने का अधिकार कांग्रेस नेता को किसने दिया है। पात्रा ने कहा कि कांग्रेस के विधायक को यह शोभा नहीं देता कि वे इमरान को ‘बब्बर शेर’ और ‘शहंशाह ’ कहकर पुकारें।