नई दिल्ली। राज्यसभा में बृहस्पतिवार को सदस्य उस समय अपनी हंसी नहीं रोक पाए जब सभापति एम वेंकैया नायडू ने अपनी और दिवंगत जयपाल रेड्डी की एक विचित्र आदत के बारे में सदस्यों को बताया। उन्होंने कहा कि जब वह और रेड्डी आंध्र प्रदेश विधानसभा के सदस्य थे, उस दौरान उन्हें देखकर कई सदस्य अपनी कलम सामने से बगल की जेब में रख लिया करते थे क्योंकि दोनों को अन्य लोगों से कलम मांगने की आदत थी।