टैक्स चोरी के आरोप में मीडिया ग्रुप के को-फाउंडर राघव बहल के घर और दफ्तर पर Income Tax की रेड...

गुरुवार, 11 अक्टूबर 2018 (12:55 IST)
नई दिल्ली। आयकर विभाग ने गुरुवार को कथित कर चोरी से जुड़े एक मामले में मीडिया क्षेत्र के दिग्गज  राघव बहल के परिसरों की तलाशी ली।


अधिकारियों ने बताया कि अधिकारियों की एक टीम ने तड़के नोएडा स्थित बहल के आवास पर छापा मारा और जिस मामले की जांच की जा रही है उससे संबंधित दस्तावेज तथा अन्य सबूत तलाश रहे हैं।

ऐसा माना जा रहा है कि विभिन्न लोगों द्वारा कर चोरी किए जाने के मामले से जुड़ी जांच के संबंध में कुछ  अन्य लोगों के परिसरों की भी तलाशी ली जा रही है। बहल समाचार पोर्टल ‘क्विंट’ और ‘नेटवर्क 18’ समूह के संथापक और जाने-माने मीडिया कारोबारी हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी