बड़ी खबर, आयकर विभाग ने फिर बढ़ाई ITR की तारीख

शनिवार, 24 अक्टूबर 2020 (15:42 IST)
नई दिल्ली। आयकर विभाग (Income Tax Department) एक बार फिर रिटर्न भरने की तारीख बढ़ा दी है। अब लोग 31 दिसंबर तक अपना रिटर्न दाखिल कर सकते हैं। 
 
इससे पहले आयकर रिटर्न भरने की तारीख 30 नवंबर तय की गई थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 31 दिसंबर 2020 कर दिया गया है।   
 
आयकर विभाग की जानकारी के मुताबिक कोरोनावायरस (Coronavirus) काल के मद्देनजर सरकार ने आयकरदाताओं की सुविधा के लिए यह तारीख बढ़ाई है। 
दूसरी ओर, ऐसे कर दाता, जिन्हें रिटर्न के साथ ऑडिट रिपोर्ट भी लगानी पड़ती है, वे अपना रिटर्न 31 जनवरी 2021 तक भर सकते हैं। इसके अलावा विवाद से विश्वास योजना का लाभ भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ा दिया गया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी