चीन का विवादित बयान, भारत की सेना पीछे हटी...

सोमवार, 28 अगस्त 2017 (13:18 IST)
नई दिल्ली। डोकलाम मामले में चीन ने बयान जारी एक बार फिर विवाद पैदा करने की कोशिश की है। भारतीय विदेश मंत्रालय के इस बयान के बाद कि दोनों देशों की सेनाओं डोकलाम से पीछे हटना शुरू कर दिया है, चीन ने कहा है कि भारतीय सेना ने पीछे हटना शुरू कर दिया है। 
 
गत 16 जून को शुरू हुए डोकलाम विवाद के बाद सोमवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि बैठक में बनी सहमति के बाद दोनों ही देश अपनी सेनाओं को पीछे हटाने को तैयार हैं और दोनों ही देशों ने सेना हटाना शुरू भी कर दिया है। 
 
इसी बीच, चीन ने बयान जारी कर कहा कि भारतीय सेना ने डोकलाम से पीछे हटना शुरू कर दिया है। हालांकि चीन ने अपनी सेनाओं के बारे में कुछ नहीं कहा है। चीन के बयान से ऐसा लगता है कि डोकलाम से सिर्फ भारत की सेना पीछे हट रही है, जबकि चीनी सेना अपने स्थान पर बनी हुई है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें