Live Update : चीन सीमा पर सड़कों के निर्माण में तेजी लाएगा भारत, लेह-लद्दाख भेजे जाएंगे मजदूर

बुधवार, 17 जून 2020 (23:11 IST)
लद्दाख क्षेत्र की गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद पूरे देश में गुस्सा है। मोदी सरकार भी राजनीतिक दलों के निशाने पर आ गई है। वहीं देश में चीन के खिलाफ प्रदर्शनों का दौर भी शुरू हो गया है। चीन के साथ झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए, जबकि चीन की ओर से 43 सैन्यकर्मी हताहत हुए हैं। इस घटनाक्रम से जुड़ी पल-पल की जानकारी...

- पाकिस्तान में फिर ब्लैक आउट की अफवाह 
- कराची में उड़ रहे पाकिस्तानी एयरफोर्स के विमान 
- एयर पेट्रोलिंग कर रहे पाकिस्तान के 7 फाइटर जेट

- अमेरिका ने भारत के शहीदों को श्रद्धांजलि दी 
- डोनाल्ड ट्रंप को दी गई घटना की पूरी जानकारी
- अमेरिका ने कहा- वह हालात पर नजर बनाए हुए है
- गलवान झड़प पर अमेरिका का पहला बयान
- भारत-चीन तनाव पर अमेरिका का बयान
 
- चीन सीमा पर सड़कों के निर्माण में तेजी लाएगा भारत
- सड़क निर्माण के लिए 1500 मजदूर लेह-लद्दाख भेजे जाएंगे
- चीन सीमा पर 32 सड़कों का निर्माण होना है
-भारत के विदेशमंत्री एस. जयशंकर ने चीन के अपने समकक्ष वांग यी को दिया कड़ा संदेश। कहा- गलवान घाटी में जो भी हुआ, वह पूर्व नियोजित और योजनाबद्ध था। 
-विदेश मंत्री ने कहा- गलवान घटनाक्रम का दोनों देशों के संबंधों पर होगा असर। 
-गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- मैं ऐसे परिवारों के सामने सिर झुकाता हूं जिन्होंने ऐसे महान नायकों से भारतीय सेना को धन्य किया है। भारत हमेशा उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए उनका ऋणी रहेगा। 
-चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि हम भारत से अनुरोध करते हैं कि संघर्ष के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा दी जाए तथा अपनी अग्रिम पंक्ति के सैनिकों को नियंत्रित करने का अनुरोध करता है।
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई। लद्दाख झड़प पर प्रधानमंत्री की ओर से आहूत डिजिटल बैठक में विभिन्न दलों के अध्यक्ष शामिल होंगे।
-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीनी सेना के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए बुधवार को कहा कि गलवान घाटी में सैनिकों को गंवाना बहुत परेशान करने वाला और दु:खद है।
-लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) डीएस हुड्डा ने एएनआई से कहा कि यह हमारे लिए एक अत्यंत दृढ़ प्रतिक्रिया दिखाने का समय है। शीर्ष स्तर पर बातचीत करें, लेकिन सैन्य तैयारी भी पूरी रखें। क्योंकि अगर स्थिति हाथ से निकलती है तो फिर सेना ही इसे संभालेगी। 
-गलवान घाटी में हुए हिंसक संघर्ष के बाद चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा कि हम सीमा पर और टकराव देखना नहीं चाहते। 
-गलवान घाटी में हुई झड़प के दौरान चीनी पक्ष के 35 जवान हताहत हुए: आधिकारिक सूत्रों ने अमेरिकी खुफिया रिपोर्टों के हवाले से कहा।
-हिमाचल से लेकर सिक्किम तक चीनी सीमा से लगे क्षेत्रों में भारतीय सेना अलर्ट पर। सीमावर्ती इलाकों में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान तैनात। बंगाल की खाड़ी में नौसेना ने गश्त बढ़ाई। 
-रक्षामंत्री राजनाथसिंह ने ट्‍वीट कर कहा कि शहीदों पर देश को गर्व। जवानों ने देश के लिए बलिदान दिया। शहीदों के परिवारों के प्रति पूरी संवेदनाएं। 
-हिंसक झड़प के बाद लद्दाख में एलएसी पर भारत और चीन के बीच जारी सैन्य कमांडर स्तर की बातचीत रुकी।
-कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने भी चीन से झड़प के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुप्पी पर उठाए सवाल। कहा- प्रधानमंत्री क्यों छिपे हुए हैं? 
-कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हमारे 20 जवान शहीद हुए हैं, जबकि सरकार चुप्पी साधे हुए है। -उन्होंने सरकार से पूछा कि वर्तमान में क्या स्थिति है और सरकार की रणनीति क्या है?
-एक जानकारी के मुताबिक गलवान घाटी में हिंसक झड़प में जिन चीनी सैनिकों की मौत हुई है, उनमें चीनी यूनिट का कमांडिंग ऑफिसर भी शामिल है। 

-शिवसेना संजय राउत ने कहा कि भारत-चीन सीमा पर जो कुछ भी हुआ उसके लिए हम जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी या राहुल गांधी को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते। हम सभी 20 जवानों की शहादत के लिए जिम्मेदार हैं। प्रधानमंत्री इस मामले में जो भी फैसला लेंगे सभी पार्टियां उनका समर्थन करेंगी, लेकिन उन्हें बताना चाहिए कि वहां क्या गलत हुआ?
-भारत ने एलएसी पर स्थिति के मुताबिक सेना को फैसला लेने की छूट दी है। संभवत: बातचीत रुकने को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। 
-भारत-चीनी सैनिकों की झड़प पर ब्रिटेन ने भी चिंता जताई। 
-रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुख लगातार बैठक कर रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी