LAC पर भारत और चीनी सेना के बीच झड़प, इस तरह सुलझा मामला
भारत और चीनी सेना के बीच LAC पर जारी तनाव कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। पिछले हफ्ते अरुणाचल सेक्टर में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी।
बताया जा रहा है कि 200 चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ के प्रयास के बाद यह झड़प हुई। झड़प कुछ घंटों तक चली। इसे मौजूदा प्रोटोकॉल के तहत निपटाया गया। इस झड़प में किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद का 12 दौर की वार्ता के बाद भी कोई हल नहीं निकल सका है। चीन लगातार भारतीय क्षेत्रों में घुसपैठ का प्रयास करता है लेकिन भारतीय सेना की मुस्तैदी की वजह से उसे मुंह की खानी पड़ती है।
हाल ही में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि चीन ने सीमावर्ती इलाकों में बड़ी संख्या में सैनिकों और हथियारों की तैनाती की हुई है और चीन की कार्रवाई की प्रतिक्रिया में भारतीय सशस्त्र बलों को उचित जवाबी तैनाती करनी पड़ी है।
उन्होंने कहा था कि चीनी सेना के 'उकसावे वाले' बर्ताव और वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर यथास्थिति को बदलने की 'एकतरफा' कोशिश ने शांति को गंभीर रूप से भंग कर दिया है।