भारत-चीन सेना की सीमा पर हुई बैठक

बुधवार, 2 मई 2018 (11:48 IST)
नई दिल्‍ली। भारत और चीन की सेनाओं के मजदूर दिवस के मौके पर बॉर्डर पर तनाव कम करने के लिए चुशूल मोलडो सरहद पर चीन की ओर स्पेशल बॉर्डर पर्सनल मीटिंग हुई। 
 
चीन के वुहान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मीटिंग के बाद दोनों देशों की सेनाओं के बीच यह पहली मीटिंग है। 
 
वहीं नाथुला सीमा से भारत और चीन के व्यापारियों के बीच 2018 में द्विपक्षीय व्यापार मंगलवार से शुरू हो गया। दोनों ओर से व्यापारियों और सरकारी अधिकारियों ने एक दूसरे को उपहार और शुभकामनाएं दीं।
 
पीएम मोदी और शी जिनपिंग की बैठक के बाद भारत-चीन सेना ने पेट्रोलिंग के तरीके को बदलने का फैसला किया और बॉर्डर पर तनाव कम करने के लिए भारत और चीन की सेनाएं हॉटलाइन पर बात करेंगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी