चीन की सीनाजोरी, अरुणाचल में 6 स्थानों के नाम बदले...

नई दिल्ली। चीन कभी नहीं सुधरेगा और न ही भारत को उसके सुधरने की उम्मीद करनी चाहिए। दरअसल, तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के अरुणाचल दौरे से 'लाल' हुए चीन ने इस प्रदेश के 6 स्थानों के नाम नक्शे पर बदल दिए हैं।
 
उल्लेखनीय है कि दलाई लामा 7 अप्रैल को चीन की सीमा से लगे तवांग पहुंचे थे, जिसका चीन ने विरोध भी किया था। चीन ने अरुणाचल प्रदेश की 6 जगहों के नए नाम वो वोगनीलिंग, मिला री, क्वाइदेंगार्बो री, मेनक्वाका, ब्यूमो ला और नमकापुब री कर दिए हैं। चीन का दावा है कि अरुणाचल तिब्बत का दक्षिणी हिस्सा है। 
 
ग्लोबल टाइम्स में बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक चीन की सिविल अफेयर मिनिस्टरी ने 14 अप्रैल को घोषणा की कि सरकार के नियमों के तहत साउथ तिब्बत की छह जगहों के नाम बदले गए हैं। इस हरकत के माध्यम से चीन अरुणाचल पर अपना दावा जताना चाहता है। हालांकि यह चीन की पहली हरकत नहीं है। वह पहले भी इस तरह की हरकतें करता रहा है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें