उप्र, बिहार, बंगाल में भूकंप के ताजा झटके

सोमवार, 27 अप्रैल 2015 (18:44 IST)
कोलकाता। उत्तर प्रदेश, बिहार और बंगाल में एक बार फिर धरती कांप गई और लोगों को भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए। ताजा खबर के अनुसार, भूकंप का केंद्र दार्जीलिंग के समीप मिरिक नामक स्थान को माना जा रहा है। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई है।
 
देर शाम मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल में दार्जीलिंग, सिलीगुड़ी और जलपाईगुड़ी में लोगों को भूकंप के झटके लगे। इन ताजे झटकों से दशहत और अफरातफरी का माहौल बन गया।

बंगाल के अलावा बिहार में भी दशहत का माहौल बना हुआ है। बिहार के सुपौल, अरसिया, छपरा, किशनगंज, सहरसा से भी खबरें आ रहीं हैं कि यहां पर लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। 
 
सनद रहे कि शनिवार को नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप का असर बिहार पर भी पड़ा था और यहां 56  से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। उधर नेपाल में भूकंप के कारण मरने वालों का आंकड़ा 4 हजार के पार चला गया है जबकि घायलों की संख्या 7 हजार से ज्यादा है। 
 
देर शाम नेपाल में भी भूकंप के आने की जानकारी मिल रही है। मीडिया खबरों में बताया गया कि काठमांडू से 200 किलोमीटर दूर फिर भूकंप आया है। इस ताजे भूकंप के ब्योरे का इंतजार ‍किया जा रहा है। (वेबदु‍निया न्‍यूज) 

वेबदुनिया पर पढ़ें