विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने डिजिटल माध्यम से कहा कि पाकिस्तान के लिए भारत के खिलाफ आधारहीन दुष्प्रचार में शामिल होना कोई नई बात नहीं है। पाकिस्तान को अपने घर को दुरुस्त करना चाहिए तथा उसकी धरती से उपजने वाले आतंकवाद के खिलाफ पुष्टि करने योग्य कदम उठाना चाहिए।