भारत का तुर्किए को कड़ा संदेश, पाकिस्तान को समझाओ आतंकवाद रोके

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 22 मई 2025 (19:52 IST)
India Strong Message To Turkey: भारत पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के दौरान पाक का समर्थन करने वाले तुर्किए को भारत ने कड़ा संदेश दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत आशा करता है कि तुर्किए पाकिस्तान से सीमा पार आतंकवाद को समर्थन बंद करने और आतंकवादी तंत्र के खिलाफ कार्रवाई करने का दृढ़तापूर्वक आग्रह करेगा।
 
तुर्किए को नसीहत : विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को कहा कि भारत ने तुर्किए को सख्त नसीहत देते हुए कहा है कि वह पाकिस्तान से कहे कि वह (पाकिस्तान) आतंकवाद को समर्थन देना बंद करे। भारत ने उम्मीद जताई कि तुर्की आतंकवादी तंत्र के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए पाकिस्तान से दृढ़तापूर्वक आग्रह करेगा। उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय रिश्ते एक-दूसरे की चिंताओं के प्रति संवेदनशीलता के आधार पर ही बनते हैं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो देश आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं, उन्हें जिम्मेदार ठहराना और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बेनकाब करना जरूरी है। 
 
तीसरे पक्ष की जरूरत नहीं : कश्मीर पर अमेरिकी राष्ट्रपति‍ डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणी पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जायसवाल कहा कि मैंने पहले भी कहा है कि भारत पाकिस्तान के बीच केवल आपस में ही इस विषय में बात होगी। दोनों के बीच किसी तीसरे पक्ष की जरूरत नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा कि बातचीत और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकते। कश्मीर के किसी भी मुद्दे पर तीसरे पक्ष की मध्यस्थता हमें मंजूर नहीं है। 
 
पाकिस्तान खाली करे पीओके : रणधीर जायसवाल ने कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। मामला केवल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को लेकर है। पाकिस्तान को अवैध रूप कब्जा किए गए भारतीय क्षेत्र को खाली करना होग। पाकिस्तान से ‍अब सिर्फ पीओके पर ही बात होगी। उन्होंने कहा कि सिंधु जल समझौता तब तक निलंबित रहेगा, जब तक कि पाकिस्तान आतंकवाद को बंद नहीं कर देता। 
 
उल्लेखनीय भारत पाकिस्तान तनाव के दौरान तुर्किए ने पाकिस्तान को मदद की थी। तुर्किए ने पाकिस्तान को ड्रोन के साथ अन्य हथियार भी दिए थे। साथ ही अपना युद्धक पोत भी पाकिस्तान भेजा था। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी