भारतीय नौसेना की ताकत में हुआ इजाफा, ब्रह्मोस की एंटीशिप वर्जन का सफल परीक्षण

मंगलवार, 1 दिसंबर 2020 (20:27 IST)
नई दिल्ली। नौसेना ने युद्धपोतरोधी ब्रह्मोस (BrahMos) मिसाइल का मंगलवार को सफल परीक्षण किया। परीक्षण के दौरान मिसाइल ने नौसेना के एक पुराने और बेड़े से बाहर किए जा चुके युद्धपोत पर सटीक निशाना साधा।
ALSO READ: कमल हासन बोले- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को करनी चाहिए किसानों से बात
ब्रह्मोस एक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है जिसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) तथा रूस की कंपनी एनपीओएम ने संयुक्त रूप से विकसित किया है।
 
ब्रह्मोस ने युद्धपोतों को ध्वस्त करने और जमीन पर लक्ष्यों को निशाना बनाने की क्षमता हासिल कर तीनों सेनाओं के लिए उपयोगी हथियार के रूप में अपनी पहचान बनाई है।
 

#Brahmos Supersonic Cruise Missile in Anti-Ship mode was successfully test fired by #IndianNavy today against a decommissioned ship. The missile performed highly complex manoeuvres and hit the bull's eye of the target. #AtmaNirbharBharat https://t.co/vbN7g7L82E

— DRDO (@DRDO_India) December 1, 2020
ब्रह्मोस का पहला परीक्षण वर्ष 2001 में किया गया था और उसके बाद से अब तक इसके विभिन्न परीक्षण किए गए हैं जो युद्धपोतों और लड़ाकू विमानों से किए गए हैं।
ALSO READ: Live Updates : बेनतीजा रही सरकार और किसानों के बीच बैठक, 3 दिसंबर को फिर होगी चर्चा
डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉक्टर जी. सतीश रेड्डी ने ब्रह्मोस मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए नौसेना को बधाई दी है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी