पिथौरागढ़। पिछले 15 दिनों से पिथौरागढ़ में भारत और उज़्बेकिस्तान के बीच चल रहे संयुक्त अभ्यास डस्टलिक-2023 का समापन रविवार को हो गया। संयुक्त राष्ट्र चार्टर के तहत हुए इस युद्धाभ्यास के दौरान दोनों देशों ने अपने युद्ध कौशल और प्रभुत्व का प्रदर्शन करने के साथ ही गैर पारंपरिक जगहों पर बहुआयामी युद्ध की चुनौतियों के बारे के जानकारी हासिल की।
इस अभ्यास ने दोनों देशों के फौजियों को गैर पारंपरिक स्थलों पर अभियानों को सामूहिक परिवेश में अंजाम देने का प्रशिक्षण हासिल करने का मौका दिया। दोनों देशों की सैन्य टुकड़ियों ने पहाड़ी, ग्रामीण या फिर शहरी क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी अभियान चलाने का अभ्यास किया।