नई दिल्ली। रेलवे जल्द ही अपने यात्रियों के लिए प्रमुख ट्रेनों में ऐसी सुविधा मुहैया कराने जा रही है जिसमें वे अपने लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य उपकरणों पर लोकप्रिय फिल्में, टीवी धारावाहिक और सिटकॉम (परिस्थितियों के हिसाब से हास्य उत्पन्न करने वाला) कार्यक्रम देख सकेंगे।
इस परियोजना में शामिल रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यात्रियों की यात्रा को आनंददायक बनाने के लिए ट्रेनों में लोकप्रिय टीवी धारावाहिक, फिल्म, संगीत कार्यक्रम दिखाया जाएगा जिससे रेलवे को आमदनी भी होगी। हॉलीवुड और बॉलीवुड की फिल्मों के अलावा क्षेत्रीय फिल्में भी दिखाई जाएंगी।
अधिकारी ने बताया कि कई विदेशी धारावाहिकों और हास्य कार्यक्रमों के दर्शकों की अच्छी-खासी संख्या है और सामग्री की मांग के आधार पर यह दिखाई जाएंगी। अधिकारी ने बताया कि पहले चरण में ये सुविधाएं सभी राजधानी, शताब्दी, दुरंतो और हमसफर ट्रेनों में मुहैया कराई जाएंगी। (भाषा)