भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-27 जैसलमेर में दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

मंगलवार, 12 फ़रवरी 2019 (22:05 IST)
जयपुर। भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-27 मंगलवार को राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोखरण तहसील के एटा गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रक्षा प्रवक्ता कर्नल सोम्बित घोष ने बताया कि पायलट सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकल गया।
 
घोष ने कहा, ‘मिग 27 आज शाम जैसलमेर से उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान नियमित उड़ान पर था। पायलट विमान से सुरक्षित तरीके से बाहर निकल गया। एक कोर्ट ऑफ इंक्वायरी दुर्घटना के कारणों की जांच करेगी।’
 
जैसलमेर की पुलिस अधीक्षक किरण कांग ने बताया कि इसमें किसी के हताहत होने की अभी तक कोई जानकारी नहीं है। पुलिस की एक टीम वायुसेना अधिकारियों के साथ सम्पर्क में है।’ उन्होंने कहा कि पुलिस की एक टीम को मौके पर भेजा गया है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी