बरेली। कश्मीर के उड़ी सेक्टर में सैन्य शिविर में हुए फिदायीन हमले के बाद पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ तनावपूर्ण संबंधों के बीच उत्तरप्रदेश के बरेली में स्थित वायुसेना स्टेशन के प्रमुख ग्रुप कैप्टन बी. सतीश ने दावा किया है कि आपात स्थिति में वायुसेना दुश्मनों के हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।
सुखोई हल्का और काफी सक्षम लड़ाकू विमान है, जो पलक झपकते ही हवा में उड़ान भरने में सक्षम है। बम, एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल, टैंकभेदी मिसाइल को सटीक टारगेट पर दाग सकता है।
उन्होंने बताया कि चीन की सीमा हमसे 2,400 किलोमीटर दूर है, मगर जरूरत पड़ी तो मात्र 8 से 10 मिनट के अंदर भारत का सुखोई विमान पड़ोसी देश चीन की सरहद तक मार करने में सक्षम है। (वार्ता)