Balakot Airstrike में भारतीय वायुसेना ने आतंकियों के ठिकानों को इस तरह किया था तबाह, सेना ने फिर दिखाया शौर्य (Video)

शनिवार, 27 फ़रवरी 2021 (22:03 IST)
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादी ठिकानों पर की गई ‘एयर स्ट्राइक’ की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर अभ्यास किया। इसके तहत लंबी दूरी तय कर एक टारगेट को भेदा गया।
बालाकोट में आतंकवादी शिविरों को नष्ट करने वाले अभियान में शामिल रही स्क्वाड्रन के सदस्यों ने इस अभ्यास में हिस्सा लिया। सूत्रों ने कहा कि यह अभ्यास हाल ही में किया गया।
ALSO READ: Corona Vaccine Price in India : पूरे देश में 250 रुपए में मिलेगी कोरोना वैक्सीन की 1 खुराक, केंद्र सरकार ने तय की कीमतें
वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस. भदौरिया ने इस अवसर पर उक्त स्क्वाड्रन में शामिल रहे पायलटों के साथ उड़ान भरी।
भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने 26 फरवरी 2019 को नियंत्रण रेखा के पार जाकर बालाकोट में आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया था।
ALSO READ: West Bengal : ममता बनर्जी अब भी मुख्‍यमंत्री पद के लिए पहली पसंद
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को आतंकवादियों के हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे, जिसके जवाब में यह कार्रवाई की गई थी।  (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी