सेवा क्षेत्र में सुस्ती, कम निवेश और खपत में गिरावट के बीच भारत में आर्थिक वृद्धि दर इस साल जून तिमाही में 5.7 प्रतिशत पर रहने का अनुमान है। बड़े-बड़े उद्योग कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी कर रहे हैं। अर्थव्यवस्था की धीमी रफ्तार पर रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन भी चिंता व्यक्त कर चुके हैं।
इस बीच सरकार के अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ी-बड़ी डींगें हांकने पर ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है। इसमें एक व्यक्ति दूर से स्कूटर पर आता हुआ दिखाई दे रहा है, लेकिन पास आने पर सचाई सामने आ जाती है कि ढांचा स्कूटर का है लेकिन उसे साइकल के पैडल से चलाया जा रहा है।