नई दिल्ली। डाक सेवाओं के अतिरिक्त भारतीय पोस्ट विभाग बैंकिंग सुविधाएं भी देता है। इन सेवाओं को और सरल बनाने के लिए इन्हें ऑनलाइन कर दिया गया है। अब आरडी, पीएफ स्कीम से संबंधित सभी कामों को घर बैठे किया जा सकेगा।
इससे 17 करोड़ पीओएसबी खाताधारकों को ऑनलाइन फंड ट्रांसफर की सुविधा मिलेगी। साथ ही ग्राहक ऑनलाइन लेनदेन का वितरण भी कर सकते हैं। ग्राहक अब इंटरनेट बैंकिंग के सहारे अपने सारे काम आसानी से कर सकेंगे।
इस पोर्टल की सहायता से ग्राहक ऑनलाइन अपना आरडी अकाउंट, टीडी अकाउंट और पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस ने लोगों के लिए कुछ ऐसी योजनाएं भी निकाली हैं, जिसके जरिए ग्राहक यहां अपना खाता खुलवाकर छोटी बचत भी कर सकते हैं।