भारतीय डाक ने टि्वटर चैनल की क्षमता का लाभ उठाते हुए उपभोक्ताओं के साथ त्वरित संचार संबंध कायम किया है और उपभोक्ता शिकायत निवारण के लिए इसका उपयोग किया है। इस पर शिकायत निवारण का काम पिछले वर्ष दो अगस्त को उस समय शुरू किया गया जब संचार मंत्रालय ने टि्वटर सेवा लांच की और तब से भारतीय डाक ने 100 प्रतिशत शिकायत समाधान के साथ 31,000 ट्वीट हैंडल किए हैं।