रेलवे ने बताया कि पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस, वाराणसी-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस और न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस कई घंटों की देरी से चल रही है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में बेहद निम्न दृश्यता के चलते कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं और दो-तीन घंटों की देरी से चल रही हैं। हालांकि, उन्होंने बताया कि इस साल स्थिति पहले से बेहतर है। कोहरे से बुरी तरह प्रभावित रेलवे जोनों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराये गये हैं।