कंपनी ने गुरुवार को बताया कि अब यात्रा से 3 दिन पहले तक घरेलू तथा भारतीय उपमहाद्वीप के गंतव्यों की यात्रा का टिकट रद्द कराने पर 3,500 रुपए शुल्क लगेगा जबकि टिकट में बदलाव पर 3,000 रुपए का शुल्क देना होगा।
यात्रा से 4 दिन या और पहले टिकट रद्द कराने पर शुल्क 3,000 रुपए और बदलाव कराने पर 2,500 रुपए शुल्क देना होगा। पहले उड़ान के 2 घंटे पहले तक घरेलू तथा भारतीय उपमहाद्वीप के टिकट रद्द कराने पर 3,000 रुपए शुल्क लगता था।
अन्य गंतव्यों के लिए 3 दिन पहले तक उड़ान रद्द कराने पर शुल्क बढ़ाकर 5,000 से 6,500 रुपए के बीच कर दिया गया है। 4 दिन या ज्यादा पहले टिकट रद्द कराने का शुल्क 4,500 से 6,000 रुपए के बीच होगा। इन मार्गों पर बदलाव का शुल्क उड़ान से 3 दिन पहले तक 4 से 5,000 रुपए के बीच और इससे भी पहले बदलाव कराने पर 3,500 से 4,500 रुपए के बीच होगा।