इंदौर-पटना एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, हादसे से जुड़ी हर जानकारी...
रविवार, 20 नवंबर 2016 (14:25 IST)
कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात के पुखरायां रेलवे स्टेशन के पास आज तड़के इन्दौर-पटना एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 100 से ज्यादा यात्रियों की मौत हो गई। मामले से जुड़ी हर जानकारी...
* इससे बचावकर्मियों को उम्मीद की किरण नजर आई है और वे धातु के जंजाल और बिखरे सामान के बीच जिंदा बचे लोगों को खोज रहे हैं।
* 6 और 7 साल के 2 बच्चों को एस-3 बोगी से निकाला गया है।
* पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन बच्चों के निकट एक महिला मृत मिली है, जो संभवत: उनकी मां हो सकती है।
* एनडीआरएफ के कमांडेंट एके सिंह ने बताया कि बुरी तरह क्षतिग्रस्त एक अन्य कोच में 2 लड़कियां फंसी हुई हैं।
* 20 वर्षीय रूबी गुप्ता पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। जल्द ही दुल्हन बनने जा रही रूबी हादसे के बाद से अपने लापता पिता को खोज रही हैं।
* रूबी के एक हाथ की हड्डी टूट गई है। उनकी शादी 1 दिसंबर को होनी है और इसके लिए वे इंदौर से आजमगढ़ के मऊ (उप्र) जा रही थीं।
* रूबी ने कहा कि मैंने हर जगह देखा लेकिन मुझे मेरे पिता नहीं मिले। कुछ लोगों ने मुझे उन्हें अस्पताल और मुर्दाघर में खोजने को कहा है लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा कि अब मैं क्या करूं?
* रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा दुर्घटना स्थल पर पहुंचे।
* रेल हादसे में मृतक संख्या 100 के पार।
* अपने स्वजनों की कोई खोज-खबर नहीं मिलने से चिंतित होकर सैकड़ों लोग इंदौर रेलवे स्टेशन पहुंचे और उनकी खरियत पता करने की कोशिश की।
* उन यात्रियों के परिजन बेहद चिंतित हैं, जो इंदौर-पटना एक्सप्रेस में एस-1, एस-2 और एस-3 कोच में सवार थे। ये डिब्बे उन कोच में शामिल हैं, जो पटरी से उतरे और जिन्हें हादसे में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।
* जीआरपी अधीक्षक महेशचंद्र जैन ने बताया कि हमें हादसे में हताहत यात्रियों की आधिकारिक सूची फिलहाल नहीं मिल सकी है। लेकिन जीआरपी अपने स्तर पर उन यात्रियों के बारे में पता कर रही है, जिनसे हादसे के बाद से संपर्क नहीं हो सका है।
* जीआरपी अपनी विशेष बस से उन यात्रियों के रिश्तेदारों को भोपाल पहुंचाने का इंतजाम भी कर रही है, जिनका इंदौर.पटना एक्सप्रेेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद से कोई अता-पता नहीं है।
* आईजी (कानपुर रेंज) जकी अहमद का बयान, इंदौर-पटना रेल हादसे में 96 लोगों की मौत, 76 यात्री गंभीर रूप से घायल और 150 अन्य मामूली तौर पर घायल।
* कानपुर के डीजीपी जावेद अहमद ने कहा कि हादसे में 91 लोगों की मौत।
* कानपुर देहात के डीएम रविकांत सिंह ने बताया कि इंदौर-पटना एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने की वजह से 68 लोगों की मौत हो गई।
* उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मृतकों के परिजनों का पांच लाख के मुआवजे का ऐलान किया।
* राहत और बचाव कार्य के लिए सेना भी पहुंची।
* रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने किया मुआवजा का ऐलान, मृतकों के परिजनों को साढ़े 3 लाख का मुआवजा। गंभीर रूप से घायलों को पचास हजार और मामूली घायलों को मिलेंगे 25 हजार।
* उत्तरप्रदेश के आईजी ने 63 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की। राहत कार्य अभी भी जारी।
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पटना-इंदौर एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के कारण हुई मौतों पर वह अपने दर्द को शब्दों में बयां नहीं कर सकते।
* उत्तरप्रदेश एडीजी (कानून एवं व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने कहा कि इंदौर-पटना एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के कारण कम से कम 45 लोगों की मौत और 150 से ज्यादा लोग घायल।
* कानपुर के पुलिस उप महानिरीक्षक राजेश मोदक ने 34 यात्रियों के मरने की पुष्टि की है।
* समाचार एजेंसी वार्ता के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने मृतकों की संख्या 50 बताई हैं।
* गृहमंत्री राजनाथसिंह का ट्वीट, एनडीआरएफ की टीम पुखराया जाएगी।
* रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा मौके पर रवाना।
* रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने दिए जांच के आदेश।
* बोगियों को गैस कटर से काटकर कई शव निकाले गए।
* चार डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर एक-दूसरे पर चढ़ गए।
* कानपुर से करीब 52 किलोमीटर पहले हुए इस हादसे के तत्काल बाद स्थानीय लोगों ने वहां पहुंचकर क्षतिग्रस्त डि्ब्बों में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की।
* जिला प्रशासन द्वारा यात्रियों को उनके गतन्तव्य के लिए बसों की व्यवस्था की जा रही है।
* मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अधिकारियों से यात्रियों को हरसंभव मदद के आदेश दिए हैं। उन्होंने मौके पर बचाव एवं राहत कार्य तेज करने को कहा है।
* अपर पुलिस महानिदेशक गोपाल गुप्ता के अनुसार इन्दौर से पटना जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के पुखरायां रेलवे स्टेशन के पास 14 डिब्बे पटरी से अचानक उतर गए, जिसमें 20 यात्रियों की मृत्यु हो गई।
* एस-1, एस-2 कोच में सबसे ज्यादा नुकसान।
* हादसे में 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं। अचानक हुए इस हादसे के समय ज्यादातर यात्री सो रहे थे।
* गुप्ता ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बोगियों में से 18 शव निकाले जा चुके हैं। अन्य बोगियों में से भी शव निकाले जा रहे हैं। कई शवों को निकालने के लिए बोगियों को काटना पडा।
* बचाव एवं राहत कार्य जारी।
* हादसे की वजह से झांसी-कानपुर रेल खंड पर यातायात अवरूद्ध।
* मुंबई से लखनऊ आने वाली पुष्पक एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। वह अब जालौन से ग्वालियर होते हुए लखनऊ आ रही है।
* हादसे की शिकार हुई ट्रेन के एक यात्री हाजी याकूब अहमद नें बताया कि दुर्घटना के समय ज्यादातर लोग सो रहे थे। अचानक इतनी तेज आवाज हुई की लोगों की नींद टूट गई। नींद टूटते ही यात्रियों की चीख पुकार सुनाई दे रही थी। उन्होंने दुर्घटना का समय करीब 03.30 बजे हुआ।