चूहे के बिल वाली सुरंग से देश में घुसे थे आतंकी...

शुक्रवार, 2 दिसंबर 2016 (07:56 IST)
जम्मू। हथियारों से लैस तीन आतंकियों को मार गिराने के बाद सांबा जिले में चमलियाल-रामगढ़ सेक्टर में सुरंग पर बीएसएफ ने कहा कि यह एक 'चूहे के बिल वाली सुरंग' है जिसका इस्तेमाल आतंकियों द्वारा केवल एक बार किया गया।
 
बीएसएफ के महानिरीक्षक (जम्मू फ्रंटियर) डी.के. उपाध्याय ने बताया कि आतंकी 28-29 की रात चमलियाल इलाके में एक सुरंग के जरिये इस तरफ आए थे। वहां अभियान चलाया गया। ब्यौरे आपके (मीडिया) के साथ साझा किए जा चुके हैं।
 
इस संवाददाता सम्मेलन से पहले बीएसएफ ने आतंकियों के उस रास्ते के अलावा एक सुरंग दिखाने के लिए मीडिया के समक्ष एक वीडियो चलाया। सांबा से सुरंग की तस्वीरें भी सामने आई हैं। सुरंग की लंबाई 80 मीटर बताई जा रही है। एलओसी से करीब 100 से 150 मीटर की दूरी पर यह सुरंग है।  (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें