इकबाल मिर्ची का कथित सहयोगी ED के शिकंजे में

मंगलवार, 22 अक्टूबर 2019 (15:30 IST)
मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिवंगत गैंगस्टर इकबाल मिर्ची के करीबी सहयोगी हुमायूं मर्चेंट को (Money laundering) से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया है।
 
अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि मर्चेंट को सोमवार रात मनी लांड्रिंग निषेध कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया।
 
ALSO READ: सोनिया के दामाद रॉबर्ट वाड्रा रातभर रहे अस्पताल में भर्ती
 
उन्होंने बताया कि मर्चेंट को विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। कहा जाता है कि मर्चेंट अंडरवर्ल्ड के डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी सहयोगी इकबाल मिर्ची का साथी है।
 
ALSO READ: घर में ही महफूज नहीं महिलाएं, NCRB की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, पति और रिश्तेदार क्रूरता में सबसे आगे
 
मिर्ची और उसके परिवार के कथित अवैध रियल एस्टेट संबंधी सौदों को लेकर ईडी मर्चेंट की जांच कर रहा है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस संबंध में महीने की शुरुआत में और 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। राकांपा के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल से भी इस मामले में पूछताछ हुई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी