नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने इस्लामिक स्टेट- खुरासान प्रांत (ISKP) मामले में मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में पांच स्थानों पर छापेमारी की है। वैश्विक आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट द्वारा रची गई साजिश का पर्दाफाश करने के लिए चल रही जांच के तहत मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में ये छापेमारी की गई। आतंकवाद निरोधी संघीय एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि मध्यप्रदेश के सिवनी में चार स्थानों और महाराष्ट्र के पुणे में एक स्थान पर संदिग्ध व्यक्तियों के घरों में अलग-अलग टीमों द्वारा तलाशी ली गई।
एनआईए ने बताया कि शिवमोगा मामले में विदेश से रची गई साजिश के तहत आरोपियों- मोहम्मद शारिक, माज मुनीर खान, यासीन और अन्य ने विदेश में अपने आकाओं के फरमान पर एक समुदाय विशेष के लोगों के गोदामों, शराब दुकानों, हार्डवेयर दुकानों, गाड़ियों और अन्य संपत्तियों को निशाना बनाया।