अधिकारियों के मुताबिक इनमें से अधिकतर महिलाओं को जम्मू कश्मीर के लद्दाख फ्रंटियर में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस सीमा चौकियों में भेजा गया है, वहीं कुछ को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के अन्य स्थानों पर तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि सीमा चौकियों में तैनात कुल महिला कर्मियों की संख्या करीब 100 है और आने वाले दिनों में कुछ और चौकियों पर महिलाओं को भेजा जाएगा।