अपनी मांगों को लेकर लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत ठीक नहीं है। वे आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। डॉक्टरों ने उनकी हालत को नाजुक बताया है और यहां तक कह डाला है कि उनकी हालत काफी गंभीर है। उनकी कभी भी मौत हो सकती है। डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें हार्ट अटैक आ सकता है। जबकि पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबियत को लेकर कही गई बातों को गलत बताया है।
डल्लेवाल हमारी प्राथमिकता- DC पटियाला : किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत जानने के लिए डीसी पटियाला प्रीति यादव उनके पास पहुंची। डल्लेवाल को देखने के बाद उन्होंने कहा, 'आज हम खनोरी बॉर्डर पर जगजीत सिंह डल्लेवाल का हाल जाने पहुंचे। डल्लेवाल की सेहत का ध्यान रखना हमारे लिए सबसे पहली प्राथमिकता है। इसको लेकर 24 घंटे मेडिकल टीम लगाई गई है। जहां उनकी लगातार जांच की जा रही है। उनको दवा लेने के लिए निवेदन किया गया है।
बता दें कि पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 28 दिन से केंद्र सरकार से अपनी मांगों को लेकर आमरण अनशन पर हैं। उनकी हालत बहुत नाजुक हो गई है। डॉक्टर की टीम लगातार उनका चेकअप कर रही है।
क्या कहा डॉक्टरों ने : किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पंजाब और हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर अनशन में बैठे हुए हैं। डॉक्टर सवैमान ने बताया कि किसान नेता डल्लेवाल की हालत काफी गंभीर है। उनकी कभी भी मौत हो सकती है। हालांकि पंजाब सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबियत को लेकर कही गई बातों को गलत बताया है।
बता दें कि डल्लेवाल की जांच कर रहे डॉक्टर सवैमान ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा जो कहा गया वह गलत है। हमारी टीम पिछले लंबे समय से उनकी तबीयत को लेकर नजर बनाए हुए है। हमारी टीम में हर तरह स्पेशलिस्ट डॉक्टर हैं, जो हर रोज उनका रूटीन चेकअप कर रहे हैं।
आ सकता है हार्ट अटैक : डॉक्टर सवैमान ने कहा, 'हमारा जो रूटीन चेक अप है, वो कहता है कि उनकी तबीयत नाजुक है। उन्हें कभी भी हार्ट अटैक आ सकता है और जान जा सकती है। सरकार को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत को हल्के में नहीं लेना चाहिए।' इसके साथ ही डॉक्टर ने कहा, 'हम खुद डल्लेवाल से कहते हैं कि अनशन को जल्द ही तोड़ दो, लेकिन किसान नेता मानने को तैयार नहीं हैं।'
Edited by Navin Rangiyal