Jahangirpuri Violence: जिस मोहम्मद अंसार पर NSA लगा उसका यह 'चेहरा' चौंकाने वाला है

बुधवार, 20 अप्रैल 2022 (13:54 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी दंगा मामले में जिस मोहम्मद अंसार पर NSA (रासुका) लगाया है, उसका एक और चेहरा है जो सबको चौंकाता है। अंसारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक लड़के को समझाते हुए हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे की बात कर रहा है। 
 
दरअसल, मोहम्मद अंसार वीडियो में एक ऐसे लड़के को समझाते हुए दिख रहा है, जिसके हाथ में छुरा है। इस लड़के को बजरंग दल का बताया जा रहा है। अंसार कहता है- आपने ये चाकू हाथ में क्यों लिया हुआ है, क्या आपको किसी से डर है? आप घबराओ नहीं कोई नहीं मारेगा तुमको। बेटा! लड़ाई मत करो, हम सब भाई-भाई हैं। हम भी भारत माता की जय बोलते हैं।
ALSO READ: गोल्‍ड से लेकर BMW की सवारी... ऐसी है ‘जहांगीरपुरी दंगों’ के आरोपी मोहम्‍मद अंसार की ‘लाइफस्‍टाइल’
वीडियो के साथ लिखा गया है- जिस अंसार को मीडिया में हिंसा का मास्टर माइंड बताया जा रहा है, उस अंसार का दूसरा रूप यह भी है कि जब एक बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां हथियार लेकर घुसता है, तो वही अंसार उन्हें समझाते हुए कहता है कि हम सब भाई-भाई हैं...यह वीडियो मिल्लत टाइम्स ने ट्‍वीट किया है। 
ALSO READ: Jahangirpuri Violence: राज मल्होत्रा के नाम से फेक फेसबुक आईडी चलाता था मोहम्मद अंसार
क्या कहते हैं पड़ोसी : मीडिया रिपोर्ट्स में अंसार के कुछ पड़ोसी भी उसकी तारीफ करते नजर आए। कमलेश गुप्ता ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि अंसार बिना धर्म देखे लोगों की मदद करते हैं। जब मेरे पास पैसे नहीं होते हैं तो वे मेरी मदद करते हैं। वो मुसलमान हैं और मैं हिन्दू हूं। हमारी गली में वो अच्छे ढंग से रहते आए हैं। कुछ अन्य पड़ोसियों ने भी उसकी तारीफ की। 
ALSO READ: Jahangirpuri Violence: कौन है जहांगीरपुरी हिंसा में गिरफ्तार मोहम्मद अंसार, पहले भी हो चुका है गिरफ्तार
पहले भी जा चुका है जेल : इसके अतिरिक्त रविवार को जब पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर रही थी, तब वह फिल्म 'पुष्‍पा' के 'मैं झुकेगा नहीं..' वाले अंदाज में मीडिया के सामने आया। हालांकि अंसार मारपीट के दो मामलों में पहले भी जेल जा चुका है। गैम्‍बलिंग एक्ट और आर्म्‍स एक्ट के तहत भी अंसार पर 5 बार मुकदमा दर्ज हो चुका है।
हिंसा की साजिश का आरोप : दिल्‍ली पुलिस के मुताबिक अंसार ने ही 16 अप्रैल की हिंसा की साजिश रची थी। उसे पहले से पता था हनुमान जयंती के दिन शोभा यात्रा कब और किस मार्ग से निकलेगी। ‍दिल्ली पुलिस ने मोहम्मद अंसार समेत और सोनू चिकना, सलीम, दिलशाद और आहिर के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी