जब जयराम रमेश ने 4 महानतम स्पिनरों से की थी जेटली की तुलना

शनिवार, 24 अगस्त 2019 (18:24 IST)
नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अरुण जेटली के निधन पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राज्‍यसभा सांसद जयराम रमेश ने उन्हें अलग अंदाज में श्रद्धांजलि दी है।

जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि कभी उन्‍होंने अरुण जेटली को देश का महानतम स्पिनर कहा था। उन्होंने कहा था ‍कि देश में चार महानतम स्पिनर हुए हैं- बिशन सिंह बेदी, प्रसन्‍ना, चंद्रशेखर और वेंकटराघवन, लेकिन इन चारों को जब मिला दिया जाए तो अरुण जेटली के स्‍तर का स्पिनर बनता है।
 
रमेश ने कहा कि जेटली ऐसे भाजपाई थे जो हर गैर-भाजपाई के फेवरेट थे। जम्‍मू-कश्‍मीर कांग्रेस के दिग्‍गज नेता के दामाद जेटली देश के सर्वश्रेष्‍ठ कानूनी और राजनैतिक दिमागों में से एक थे। उनके मजाकिये लहजे और हाजिर जवाबी का कोई सानी नहीं।
 
उन्होंने आगे कहा, 'एक बार मैंने कहा था कि बेदी+ प्रस+ चंद्र+ वेंकट को मिला लो तब जेटली के स्‍तर का स्पिनर तैयार होता है। इस बात का उन्‍होंने भी खूब मजा लिया था।'
 
जेटली के बारे में इस विनोद को याद करने के साथ ही रमेश ने कहा कि जीएसटी काउंसिल का गठन जेटली के सबसे बड़े योगदानों में से एक है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी