जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि कभी उन्होंने अरुण जेटली को देश का महानतम स्पिनर कहा था। उन्होंने कहा था कि देश में चार महानतम स्पिनर हुए हैं- बिशन सिंह बेदी, प्रसन्ना, चंद्रशेखर और वेंकटराघवन, लेकिन इन चारों को जब मिला दिया जाए तो अरुण जेटली के स्तर का स्पिनर बनता है।