कुपवाड़ा में मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का पाकिस्तानी आतंकी मारा गया

रविवार, 11 नवंबर 2018 (23:14 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ रविवार को हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया। 
 
पुलिस ने बताया कि जिले के हंदवाड़ा में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के एक दल पर हमला कर दिया था। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि ‘दोपहर के समय हंदवाड़ा से गुजरते हुए आतंकवादियों के एक समूह को छत्तीपोरा के समीप नाके पर तैनात दल ने देखा जिसके बाद संक्षिप्त रूप से मुठभेड़ हुई।’ उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।
 
प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए आतंकवादी के पास से कुछ हथियार तथा गोला बारुद और चरमपंथी सामग्री बरामद की गई। आतंकवादी की पहचान पाकिस्तान के इश्तियाक के रूप में हुई है।
 
उन्होंने कहा कि इश्तियाक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जेईएम से जुड़ा था और सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर हमले तथा इलाके में कई अन्य असैन्य अत्याचारों में शामिल था।’ प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज किया है और छानबीन शुरू कर दी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी