15 अगस्त पर जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में हर क्षेत्र में तिरंगा फहराएगी भाजपा : रवीन्दर रैना

रविवार, 4 अगस्त 2019 (09:05 IST)
जम्मू। भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवीन्दर रैना ने कहा है कि उनकी पार्टी स्वतंत्रता दिवस पर पंचायतों और शहरों से लेकर जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के हर क्षेत्र में तिरंगा फहराएगी।
 
रैना ने राज्य के सभी निवासियों से क्षेत्र या जाति से परे अपने घरों, गलियों और चौराहों पर तिरंगा फहराने का आह्वान किया। भाजपा  नेता ने कहा कि सुरक्षा बलों ने विस्फोटक, स्निपर राइफल और अन्य हथियार बरामद कर एक बड़े हादसे को टाला है और राज्य में  शांति भंग करने के लिए आमादा आतंकवादी संगठनों को बड़ा झटका दिया है।
 
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने एक साजिश रची, लेकिन हमारे सुरक्षा बलों ने उनके हथियारों और विस्फोटकों को बरामद कर इसे प्रभावी तरीके से नाकाम कर दिया।
 
उन्होंने कहा कि महबूबा मुफ्ती जैसे नेता सुरक्षा बलों की तैनाती पर हाय-तौबा मचा रहे हैं जबकि यह वास्तव में राज्य की शांतिप्रिय आबादी की सुरक्षा के लिए किया जा रहा है।
 
रैना ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने राज्य में सतत विकास की प्रक्रिया को बढ़ाने और शांति सुनिश्चित करने के  लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी