रैना ने राज्य के सभी निवासियों से क्षेत्र या जाति से परे अपने घरों, गलियों और चौराहों पर तिरंगा फहराने का आह्वान किया। भाजपा नेता ने कहा कि सुरक्षा बलों ने विस्फोटक, स्निपर राइफल और अन्य हथियार बरामद कर एक बड़े हादसे को टाला है और राज्य में शांति भंग करने के लिए आमादा आतंकवादी संगठनों को बड़ा झटका दिया है।