इस साल भी अभी तक कश्मीर में करीब 70 दिन बंद तथा 50 दिन कर्फ्यू की भेंट चढ़ चुके हैं। दो दिन पहले भी कश्मीर में हड़ताल रही थी। इन सबके लिए अलगाववादियों तथा आतंकियों को ही दोषी ठहराया जा सकता है। खासकर हड़ताली चाचा उर्फ कट्टरपंथी अलगाववादी नेता सईद अली शाह गिलानी, जिनके एक भी आह्वान को आज तक कश्मीर में नकारा नहीं गया है।
इन 29 सालों में सबसे अधिक हड़तालों का आह्वान आतंकवाद के चरमोत्कर्ष वाले साल 1991 में हुआ था, जब 207 दिन कश्मीर वादी बंद रही थी। हालांकि इससे एक साल पूर्व भी कश्मीर ने वर्ष 1990 में 198 हड़तालों का जो रिकॉर्ड बनाया था वह आज तक नहीं टूट पाया है।
इसी प्रकार सबसे कम दिन हड़ताल वर्ष 2007 में हुई थीं, जब सिर्फ 13 दिन ही हड़तालें हुईं। उसके बाद फिर हड़तालों का क्रम जोर पकड़ने लगा है। वर्ष 2008 में अमरनाथ जमीन आंदोलन को लेकर कश्मीर में 33 दिनों तक हड़ताल रही थी तो पिछले साल इसमें दो दिनों का इजाफा हो गया था, जबकि यह साल भी नए रिकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है, क्योंकि अभी तक 40 हड़तालें तथा 8 दिन कर्फ्यू के यह साल अपने नाम कर चुका है।