नई दिल्ली। प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत अभी तक करीब आठ करोड़ लोगों ने बैंक खाते खोले हैं और सरकार को उम्मीद है कि अगले वर्ष 26 जनवरी तक इस योजना के तहत दस करोड़ लोगों के बैंक खाते होंगे। सरकार ने इसके साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए भी कदम उठाए हैं कि जनधन योजना का किसी प्रकार से दुरूपयोग नहीं किया जा सके।
वित्त मंत्री ने बताया कि सरकार का लक्ष्य 26 जनवरी तक 7.5 करोड़ घरों को कवर करने का है और इसका मतलब यह सुनिश्चित करना है कि दस करोड़ लोगों द्वारा खाते खोले जाएं। बैंक इस दिशा में काम में लगे हैं। करीब दो दिन पहले के आंकड़ें बताते हैं कि सात करोड़ 98 लाख लोगों ने अभी तक अपने खाते खोल लिए हैं और 26 जनवरी तक यह संख्या दस करोड़ तक पहुंच जाएगी।