जावेद अख्तर बोले- मैं अपने शब्द वापस लेता हूं...

नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग के बारे में की गई अपनी उस टिप्पणी को वापिस ले लिया है जिसमें सहवाग को अशिक्षित खिलाड़ी बताया था। 
     
गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा गुरमेहर कौर की कारगिल युद्ध में अपने पिता की शहादत से संबंधित टिप्पणी पर क्रिकेटर सहवाग ने एक ट्वीट में कहा था कि पाकिस्तान के खिलाफ तीहरा शतक उन्होंने नहीं बल्कि उनके बल्ले ने बनाया था। 
 
इस पर प्रतिक्रिया करते हुए जावेद अख्तर ने उन्हें अशिक्षित खिलाड़ी कह दिया था जिसकी अनेक खिलाड़ियों और खेल मंत्री विजय गोयल ने कड़ी निंदा की थी। जावेद अख्तर ने एक ट्वीट में कहा कि सहवाग के स्पष्टीकरण के बाद वह इस प्रतिभावान खिलाड़ी के खिलाफ इस्तेमाल किए गए कड़े शब्दों को वापस ले रहे हैं।
 
जावेद अख्तर ने ट्वीट में कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि सहवाग एक महान खिलाड़ी हैं और उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि उन्होंने वह बात मजाकिया अंदाज में कही थी और वह गुरमेहर के खिलाफ नहीं हैं। मैं अपने उन शब्दों को वापस लेता हूं। (एजेंसियां)  

वेबदुनिया पर पढ़ें