कोविड 19 के कारण IIT प्रवेश परीक्षा JEE एडवांस स्थगित कर दी गई है. फिलहाल संशोधित तिथियों की उल्लेखनीय है कि जेईई एडवांस 2021 परीक्षाएं 3 जून को आयोजित होने वाली थीं। चूंकि जेईई मेन्स नहीं हुई इसलिए एडवांस को भी स्थगित करना पड़ा। आईआईटी खड़गपुर ने भी ट्वीट कर कहा है कि जुलाई में होने वाली जेईई एडवांस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।
सूचना के मुताबिक मौजूदा महामारी की स्थिति को देखते हुए JEE एडवांस जो कि 3 जुलाई, 2021 को आयोजित होने वाली थी, स्थगित कर दी गई है। परीक्षा की संशोधित तिथि की घोषणा उचित समय पर की जाएगी।