नई दिल्ली। उड्डयन सुरक्षा ऐहतियात में रविवार को तब गंभीर चूक हुई, जब जेट एयरवेज के 2 विमानों के पंख रनवे पर इतने नजदीक आ गए कि आपस में रगड़ खा गए। इसके बाद एयरलाइन कंपनी ने पायलटों को ड्यूटी से हटा दिया।
एयरलाइन कंपनी ने कहा कि नियामक अधिकारियों को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है और जांच पूरी होने तक कॉकपिट कर्मियों को ड्यूटी से हटा दिया गया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जेट एयरवेज के इंजीनियर विमान की जांच कर रहे हैं। बयान में कहा गया कि दोनों विमानों के यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें बाद की उड़ानों में स्थान दिया जाएगा। (भाषा)