जेट एयरवेज के 2 विमानों के पंख आपस में रगड़ गए

सोमवार, 8 मई 2017 (08:28 IST)
नई दिल्ली। उड्डयन सुरक्षा ऐहतियात में रविवार को तब गंभीर चूक हुई, जब जेट एयरवेज के 2 विमानों के पंख रनवे पर इतने नजदीक आ गए कि आपस में रगड़ खा गए। इसके बाद एयरलाइन कंपनी ने पायलटों को ड्यूटी से हटा दिया।
 
एयरलाइन कंपनी ने एक बयान में कहा कि दोनों विमानों के सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। घटना तब हुई जब एक विमान रनवे पर बढ़ रहा था जबकि दूसरा उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था।
 
एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने जेट एयरवेज के दिल्ली से पटना उड़ान 9डब्ल्यू-730 को दोपहर में 2.48 बजे रनवे 29 पर आगे बढ़ने की अनुमति दी। एटीसी ने इसके बाद दिल्ली से श्रीनगर उड़ान 9डब्ल्यू-603 को दोपहर 2.53 बजे उसी रनवे पर आगे बढ़ने की अनुमति दी।
 
पटना जाने वाली उड़ान में 115 यात्री और चालक दल के 8 सदस्य थे जबकि दिल्ली-श्रीनगर उड़ान में 137 लोग थे जिसमें चालक दल के 8 सदस्य शामिल थे। 2 बजकर 59 मिनट पर पटना जाने वाली उड़ान ने बताया कि दिल्ली-श्रीनगर जाने वाले विमान के पंख उसके विमान से रगड़ गए। 
 
एयरलाइन कंपनी ने कहा कि नियामक अधिकारियों को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है और जांच पूरी होने तक कॉकपिट कर्मियों को ड्यूटी से हटा दिया गया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जेट एयरवेज के इंजीनियर विमान की जांच कर रहे हैं। बयान में कहा गया कि दोनों विमानों के यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें बाद की उड़ानों में स्थान दिया जाएगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें