- 15 OTT ऐप में शामिल हैं, नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम और जियो सिनेमा जैसे प्रीमियम ऐप
-
फाइबर और एयर फाइबर उपभोक्ता उठा सकेंगे फायदा
-
30 एमबीपीएस की मिलेगी स्पीड और साथ में अनलिमिटेड डेटा
-
जियो आईपीएल डीडीडी ऑफर लागू (50 दिन अतिरिक्त)
Jio launches new OTT streaming plan : स्ट्रीमिंग के शौकीनों के लिए रिलायंस जियो एक नया पोस्टपेड ओटीटी बंडल प्लान लेकर आया है। इस प्लान के साथ उपभोक्ता को 15 प्रीमियम OTT ऐप तो मिलते ही हैं, साथ ही मिलता है अनलिमिटेड डेटा, ताकि वे जब चाहें और जितनी देर तक चाहें अपने मनपसंद ऐप पर कार्यक्रम देख सकें। प्लान 888 रुपए प्रति माह की किफायती कीमत पर मिलता है और यह जियो फाइबर और जियो एयर फाइबर दोनों ही ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।