विपक्ष का विरोध प्रदर्शन देख महागठबंधन के नेता भी विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन करने लगे। हाथ में तख्तियां लेकर महागठबंधन के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करते दिखाई दिए।पलटू कुमार के द्वारा दलितों-महिलाओं के अपमान का प्रायश्चित सिर्फ इस्तीफा है!
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) November 10, 2023
आज बिहार विधानमंडल में विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष के बाहर एनडीए के सभी सम्मानित विधायकगण और विधान पार्षदगण धरने पर बैठें।
नीतीश कुमार शर्म करो,
नीतीश कुमार शर्म करो!#AslilNitish #ShameOnThagbandhan… pic.twitter.com/2iT1a0zpB0