Kangana Ranaut News : अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत के किसानों पर दिए बयान पर बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। शिरोमणी अकाली दल (अमृतसर) के प्रमुख सिमरनजीत सिंह मान ने एक विवादित बयान देते हुए कहा कि कंगना रनौत को रेप का बहुत तजुर्बा है। आप उनसे पूछ सकते है कि रेप कैसे होता है? उनके बयान पर कंगना ने पलटवार किया है।
बीजेपी ने बयान से किया था किनारा : भाजपा ने भी कंगना के बयान से दूरी बना ली थी। पार्टी ने मंडी की सांसद को हिदायत भी दी कि वह इस प्रकार के कोई बयान भविष्य में न दें। इसके बाद कांग्रेस ने हमलावर रुख अख्तियार करते हुए सत्तारूढ़ पार्टी से कहा था कि यदि वह वास्तव में रनौत के विचारों से असहमत है तो उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जाए।