‘सुशांत की मौत’ पर कंगना ने जो कहा उस पर हो सकता है ‘हंगामा’
सोमवार, 15 जून 2020 (19:36 IST)
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। इस बीच एक्ट्रैस कंगना रनौत का एक वीडियो चर्चा का विषयबना हुआ है। कंगना ने एक वीडियो जारी कर सुशांत की मौत को लेकर कई सवाल उठाए हैं।
कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह कह रही हैं
'सुशांत सिंह की राजपूत की मौत ने हम सबको झिंझोड़ कर रख दिया है। मगर कुछ लोग इस तरह से चला रहे हैं कि जिन लोगों का दिमाग कमजोर होता है और वह डिप्रेशन में आते हैं और सुसाइड करते हैं। एक इंजीनियरिंग के इंट्रेंस एग्जाम रैंक होल्डर का दिमाग कमजोर कैसे हो सकता है। वह क्लियरली कह रहे हैं कि प्लीज मेरी फिल्में देखो, मेरा कोई गॉडफादर नहीं है, मुझे इंडस्ट्री से निकाल दिया जाएगा। कंगना ने कहा कि अपने इंटरव्यू में सुशांत ने जाहिर किया था कि मुझे इंडस्ट्री क्यों नहीं अपनाती है। क्या इस हादसे की कोई बुनियाद नहीं है। 'गली बॉय' जैसी वाहियात फिल्म को सारे अवॉर्ड्स मिलते हैं और 'छिछोरे' जैसी अच्छी फिल्म को कुछ नहीं मिलता है।'
एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट्स के रवैये पर कंगना रनौत निशाना साधा है। उन्होंने कहा,
'सुशांत सिंह राजपूत के लिए लिखते हैं साइकोटिक है, न्यूरोटिक है, एडिक्ट है और संजय दत्त की एडिक्शन तो बहुत क्यूट लगती है। लोग मुझे मैसेज करते हैं कि आपका कठिन समय है तुम ऐसा-वैसा कदम मत उठा लेना। वह क्यों मेरे दिमाग में डालता चाहते कि आप सुसाइड कर लीजिए। तो यह सुसाइड नहीं प्लान्ड मर्डर था। सुशांत सिंह गलती है कि वह उनकी बात मान गया। उन्होंने कहा तुम वर्कलेश हो वह मान गया और उन्होंने कहा तुम्हारा कुछ नहीं होगा वह मान गया। वह चाहते ही हैं कि वह इतिहास लिखें और सुशांत सिंह राजपूत कमजोर दिमाग का था। वह यह नहीं बताएंगे सच्चाई क्या है।'
कंगना का यह वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया जा रहा है। वे किस की तरफ इशारा कर रही है यह तो नहीं पता लेकिन इंडस्ट्री में सबकुठ ठीक नहीं है यह तो उनकी बातों से जाहिर हो रहा है।
इधर मुकेश भट्ट ने भी कहा कि वे सुशांत के व्यवहार को लेकर जानते थे कि वो स्थिर नहीं है। गायक बाबुल सुप्रियो समेत कई लोगों ने उनसे कहा कि जब आपको पता था कि वो ठीक नहीं लग रहा है तो आपने उसकी मदद क्यों नहीं की।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सुशांत की मौत की वजह फांसी से दम घुटना बताया गया है। हालांकि उनकी मौत पर अभी अटकलें लगाई जा रही हैं। इन सब से ऐसा लगता है कि आने वाले दिनों में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कलाकारों के बीच की आपसी खींचतान और प्रतिस्पर्धा की बातें भी उजागर होगी।