मिश्रा ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कथित दस्तावेज दिखाते हुए कहा कि दिल्ली में 10 हजार वाहनों में नकली सीएनजी किट लगाए गए हैं और इनकी वजह से इन गाड़ियों में कभी भी हादसा हो सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने दावा किया था कि ये किट कनाडा की कंपनी ने निर्मित की है जबकि सच्चाई यह है कि यह चीन में बने हैं।
संवाददाता सम्मेलन के पहले मिश्रा राजघाट गए और बुधवार को दिल्ली विधानसभा में अपने साथ हुई हाथापाई का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रोज हो रहे घोटालों के नए खुलासे से भयभीत हैं और गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। उन्होंने केजरीवाल पर नक्सलियों से संबंध होने के भी आरोप लगाए और कहा कि अगले 10-15 दिन में मुख्यमंत्री के देशद्रोह को भी साबित करेंगे।
मिश्रा ने कहा कि यदि किसी की गाड़ी में "टैग" गैस कंपनी की किट लगी हुई है तो वह खतरनाक साबित हो सकती है। उनका कहना था कि दिल्ली सरकार ने दशमेश कंपनी को सीएनजी किट लगाने की मंजूरी दी थी। 'टैग गैस' नाम की कंपनी को उच्च न्यायालय ने बंद किया था और बाद में 'टैक गैस कनाडा' नाम की कंपनी खोली गई। सरकार एक परिपत्र जारी करके 'टैक' कंपनी को किट लगाने का काम देती है और इस कंपनी को कनाडा का बताया जाता है। (वार्ता)