द्रास (जम्मू कश्मीर)। कारगिल युद्ध के नायकों को विशेष श्रद्धांजलि देने के लिए जाने-माने शेफ संजीव कपूर एवं उनकी टीम ‘तिरंगा खीर’ बनाएगी। दरअसल, शहीदों के परिवारों, सेवारत और सेवानिवृत्त सैनिकों के लिए युद्ध क्षेत्र में ‘बड़ाखाना’ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें ‘तिरंगा खीर’ होगी।
‘मिशन टेस्ट ऑफ कारगिल’ शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस से पहले शहीदों के परिजनों, पूर्व सैनिकों, सेवारत सैनिकों, वीर नारियों (सैनिकों की विधवाएं), वीरता पुरस्कार के विजेताओं समेत 500 लोगों को रात्रि भोज का आयोजन कर रहा है।
कपूर ने कहा, ‘इस पहल का मकसद, कारगिल जंग के वीरों को श्रद्धांजलि देना है। हम ऐसे वीरों के परिवारों के साथ भोजन के जरिए रिश्ता कायम करने की कोशिश कर रहे थे। मेरा मिशन इस युद्ध क्षेत्र में लोगों के लिए खुशी लाना है।’
द्रास सेक्टर में बत्रा ट्रांजिट कैंप पर पद्मश्री से सम्मानित कपूर अपनी 9सदस्य टीम के साथ रात के भोजन में ‘मखनी पनीर अनारदाना’, ‘हींग धनिया आलू’, ‘लल्ला मूसा दाल’, ‘खड़े मसाले का कुक्कड़’, ‘प्रोटिन पुलाव’, ‘पालक पुरी’, ‘मसाला पुरी’ और विशेष ‘कारगिल विजय दिवस खीर’ परोसेंगे।
कारगिल युद्ध में जीत की 20वीं सालगिरह के मौके पर तिरंगा खीर बनाई जा रही है। लोकप्रिय शेफ ने कहा, ‘खीर सभी मौकों पर बनाई जाती है, इसलिए मैंने इसे थीम के तौर पर चुना।’ इस मौके पर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी मौजूद रहेंगे।