करगिल युद्ध के बम ने ली 1 बच्‍चे की जान, 2 गंभीर रूप से जख्‍मी

सुरेश एस डुग्गर

रविवार, 16 अप्रैल 2023 (21:26 IST)
जम्‍मू। चौबीस साल पहले पाकिस्‍तानी सेना ने करगिल युद्ध के दौरान जो करगिल में गोलों की बरसात की थी, उससे आज भी करगिल त्रस्‍त है। करगिल युद्ध के एक अनफूटे बम ने आज एक 13 साल के बच्‍चे की जान ले ली है, जबकि अन्‍य बच्‍चे गंभीर रूप से जख्‍मी हैं, जिसमें से एक की हालत नाजुक है।

पुलिस ने बताया कि करगिल के कुरबथांग इलाके में फुटबॉल ग्राउंड में खेल रहे 2 बच्‍चों ने उस अनफूटे बम से छेड़छाड़ की थी, जिसके बारे में कहा जाता है कि वह पाक सेना ने 24 साल पहले दागा था। बम के फूटने के कारण 13 साल के बकीर की घटनास्‍थल पर ही मौत हो गई तथा अली नकी और मुंतजर मेहदी अस्‍पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।

लद्दाख के उपराज्‍यपाल सेवानिवृत्‍त ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा ने घटनास्‍थल पर जाकर मृतक के परिवार से दुख प्रकट किया और 4 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्‍होंने अधिकारियों से आसपास के इलाके में जांच करने को कहा है, ताकि कोई और अनफूटा बम लोगों के लिए जोखिम पैदा न कर पाए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी