कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 10 मई को मतदान, 13 मई को नतीजे

बुधवार, 29 मार्च 2023 (11:58 IST)
Karnataka assembly election dates announced:  मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि आयोग का मुख्‍य लक्ष्य निष्पक्ष चुनाव कराना है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को वोटिंग होगी, जबकि परिणाम की घोषणा 13 मई को की जाएगी।

कर्नाटक में कुल 224 विधानसभा सीटों में से 36 अनुसूचित जाति और 15 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं, 173 सीटें सामान्य श्रेणी के लिए हैं। 

चुनाव की घोषणा करते हुए राजीव कुमार ने कहा कि... 
  • कर्नाटक में 10 मई को मतदान होगा, जबकि परिणाम 13 मई को घोषित किए जाएंगे। 
  • कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 13 अप्रैल को गजट नोटिफिकेशन जारी होगा।
  • 20 अप्रैल से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी। 
  • 21 से 23 अप्रैल तक नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी। 
  • 24 अप्रैल को नामांकन वापसी की आखिरी तारीख होगी।
  • राज्य में 58,000 से अधिक मतदान केंद्र होंगे। इनमें 28,866 शहरी मतदान केंद्र होंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी